शनिवार, 5 फ़रवरी 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
सनातन देश, भारत सनातन=जिसका आदी-अंत नहीं, जो अजन्मा - अविनासी है, जो सदैव( वर्त्तमान ) है, जो सम्पूर्ण अस्तित्व का कारण है, जो पूर्ण है और सम्पूर्ण को धारण करने के करण एक मात्र वही धर्म है. { धर्म = धारण करने वाले का मर्म, ( ध = धारण करने वाला, मर्म = ज्ञान) } अर्थात जो सनातन है, वही परम पिता परमात्मा है, ईश्वर है. उस परम पिता परमात्मा, ईश्वर का देश,भारत = सनातन देश, भारत उस परमपिता परमात्मा, ईश्वर की संस्कृती ,सनातन संस्कृति.= भारतीय संस्कृती
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें